ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर नई मेंबरशिप स्कीम ‘फ्लिपकार्ट प्लस’ लॉन्च करने जा रही है। इसके तहत ग्राहकों को लॉयल्टी प्वाइंट्स दिए जाएंगे। इसका इस्तेमाल यूजर्स फ्री डिलिवरी और बड़े पैमाने पर छूट जैसी सुविधाओं के लिए कर पाएंगे। फ्लिपकार्ट ने इस नए प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए बाजार की सभी बड़ी इंटरनेट कंपनियों के साथ समझौता किया है। माना जा रहा है कि फ्लिपकार्ट ने यह कदम अमेजन प्राइम को सीधे टक्कर देने के लिए उठाया है।
सदस्यता शुल्क नहीं
‘फ्लिपकार्ट प्लस’ का सदस्य बनने के लिए ग्राहकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। नए मेंबरशिप प्रोग्राम के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और इसमें रिवार्ड्स की एक बड़ी रेंज भी मिलेगी।
अमेजन प्राइम के लिए देने होते हैं पैसे
अमेजन प्राइम अपने ग्राहकों से इसके लिए सालाना 999 रुपये या फिर 129 रुपये माह लेता है। इसमें ग्राहकों को समाना बुक करने वाले दिन ही डिलिवरी का ऑप्शन दिया जाता है। इसके साथ अमेजन का प्राइम म्यूजिक और वीडियो मुफ्त होती है। साथ ही अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।
साझेदारों को होगा फायदा
कंपनी ने यह भी बताया कि अधिकांश ई- कॉमर्स कंपनियां इस तरह की स्कीम सिर्फ ग्राहकों के लिए लाती हैं लेकिन फ्लिपकार्ट इस प्रोग्राम को अपने साझेदारों के लिए भी उपलब्ध कराएगा।
नई सदस्यता लेने वाले ग्राहकों को लाभ
-फ्लिपकार्ट पर करोड़ों उत्पादों की नि: शुल्क डिलिवरी होगी।
– बिग बिलियन डेज, बिल शॉपिंग डेज जैसे सेल में ग्राहकों को सेल शुरू होने से पहले ही शॉपिंग करने का मौका मिलेगा।
-समानों की जल्द डिलिवरी होगी
-कस्टमर केयर की सुविधा को तुरंत उपलब्ध होगी।