आमिर ने किया खुलासा

आमिर ने किया खुलासा

आमिर खान ने 14 मार्च को अपना 53वां जन्मदिन मनाया। आमिर ने बर्थडे के दिन मीडिया से बात करते हुए बिग बी की सेहत को लेकर खुलासा किया है। आमिर ने बताया कि बिग बी की सेहत में अब पहले से सुधार है और वो शूटिंग पर लौट आए हैं। आमिर ने कहा, ‘मंगलवार रात मैंने अमित जी के साथ शूटिंग की। ये सच है कि उनके कंधे और पीठ में दर्द है, लेकिन इस फिल्म में आपको उनका एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। मुझे लगता है कि आप अमित जी को कई सालों बाद इस तरह का एक्शन करते हुए देखेंगे। तो इसलिए इस फिल्म में अमित जी का किरदार काफी चुनौतीपूर्ण है और वो इसे अच्छी तरह निभा रहे हैं।’

आमिर ने आगे कहा, ‘उनके कंधों और पीठ में चोट लग गई थी। लेकिन अब वो बेटर फील कर रहे हैं।’

बता दें कि बिग बी और आमिर खान फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ-साथ कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं।

वैसे तो कई स्टार्स ने आमिर को बर्थडे विश किया, लेकिन इसमें सबसे अलग मैसेज था क्रिकेट के ‘भगवान’ सचिन तेंदुलकर का। सचिन ने इस अंदाज में आमिर खान को बर्थ-डे की बधाई दी कि सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें सहवाग से कंपेयर कर दिया।

सचिन ने आमिर खान के साथ अपनी एक फोटो ट्वीट की। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में लिखा- ‘हेप्पी बर्थ-डे आमिर खान। आप निश्चित रूप से सुपरस्टार हैं और इस बात में कोई भी Secret नहीं है…हाहाहा..आपको मेरी तरफ से सदा के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे दोस्त।’

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up