सेरेना विलियम्स को मुबाडाला सिलिकान वैली क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में एक घंटे से भी कम समय में इंग्लैंड की जोहाना कोंटा ने 6-1, 6-0 से हरा दिया जो उसके कैरियर की सबसे एकतरफा हार रही। सेरेना विलियम्स साल 1995 में प्रोफेशनल टेनिस में एंट्री के बाद से किसी भी मुकाबले में महज एक गेम नहीं जीती थीं। उनका सबसे खराब प्रदर्शन साल 2014 में सिंगापुर में खेले गए डब्ल्यूटीए फाइनल्स में था। जब वह सिमोना हालेप से 6-0, 6-2 से हार गई थीं। सेरेना इस टूर्नामेंट में तीन बार की चैम्पियन रही हैं। बेटी को जन्म देने के बाद वह पांचवां टूर्नामेंट खेल रही थीं।
वाशिंगटन ओपन में मरे की शानदार वापसी
हिप सर्जरी के बाद टेनिस कोर्ट पर लौटे ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी एंडी मरे ने अच्छी शुरुआत करते हुए वाशिंगटन ओपन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। मरे ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में अमेरिका के मेकेंजी मेक्डोनल्ड को मात दी।ब्रिटेन के 31 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी मरे ने मेक्डोनल्ड को पहले दौर में पहला सेट हारने के बाद अच्छी वापसी की और बाकी दोनों सेट जीतकर अगले दौर में कदम रख लिया। उन्होेंने अमेरिकी खिलाड़ी को 3-6, 6-4, 7-5 से मात दी। पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 मरे का सामना अब अगले दौर में हमवतन और 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी केल एडमंड से होगा।