बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इंडस्ट्री में एक उभरता हुआ सितारा हैं। राजकुमार राव बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दे चुके हैं। कंगना के साथ फिल्म क्वीन में उनकी अच्छी केमेस्ट्री देखने को मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। दोनों फिल्म मेंटल है क्या में नजर आएंगे। हाल ही में राजकुमार ने अपने और कंगना के रिलेशन को लेकर कई बातें बताई। उन्होंने कहा कि कंगना और मैं एक क्वीन कनेक्शन शेयर करते हैं। हम क्वीन की शूटिंग के दौरान ही अच्छे दोस्त बन गए थे, जो अभी भी कायम है।
राजकुमार ने कंगना की तारीफ करते हुए बताया कि कंगना बहुत ही विचारशील एक्ट्रेस हैं। वो हमेशा अपने हर किरदार को बहुत ही सीरियसली लेती हैं। वो काफी निडर हैं। तनु वेड्स मनु में उन्हें दत्तो की भूमिका बखूबी निभाई थी। कंगना का दत्तो लुक निकले हुए दांत और छोटे बाल काफी जबरदस्त लग रहा था। अपने लुक से हटकर कुछ करना किसी भी एक्टर के लिए काफी मुश्किल होता है। हर किसी में इतनी हिम्मत नहीं होती कि वो स्क्रीन पर ऐसे लुक के साथ आ सके। राजकुमार ने आगे कहा कि जब आपका कोस्टार इतना टैलेंटेड हो तो आप खुद बखुद अच्छा काम करने लगते हैं।
राजकुमार राव से जब पूछा गया कि आपको हमेशा एक अलग परफॉमर के रूप में देखा गया है क्या आपके और कंगना के बीच में कोई कॉम्पटीशन है? तो उनका जवाब था कि हमारे बीच में कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ। हम कोई कुश्तीबाजी में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। हम एक्टिंग करते हैं। जब आप किसी महान परफॉर्मर के साथ स्क्रीन शेयर करते हैं तो दोनों बराबरी पर ही होते हैं। राजकुमार ने बताया कि फिल्म मेंटल है क्या के बाद अनुराग बसु की इमली में हम साथ काम करेंगे।