झारखंड में 14 साल की एक लड़की ने दो पुलिस अधिकारी, नेताओं और बिल्डर्स पर रेप, ब्लैकमेल करने और देह व्यापार में धकेलने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। नाबालिग लड़की ने ये आपबीती बातें रांची में मंगलवार को सीएम रघुवर दास के ‘सीधी बात’ प्रोग्राम में सुनाई। सप्ताह के हर मंगलवार को सीएम इस प्रोग्राम में लोगों की शिकायत सुनते हैं। झारखंड मानव अधिकार आयोग के प्रमुख मनोज मिश्रा द्वारा दायर की गई शिकायत के आधार पर सीएम ने सीआईडी जांच के आदेश दे दिए। इसके साथ ही सीएम ने एक महीने में इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है।
पीड़िता की मां ने इस साल मार्च महीने में सीबीआई जांच की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस याचिका में उन सभी 16 आरोपियों के नाम दिए गए थे, जिनकी पहचान पीड़िता ने एसएसपी के सामने जांच में की थी। इनमें तत्कालीन एमजीएम पुलिस स्टेशन इंचार्ज इमदाद अंसारी और तत्कालीन पतम्दा डीएसपी अजय केरकेत्ता का नाम शामिल था।
मिश्रा ने सीएम से कहा कि नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया गया और उसे देह व्यापार में दखेला गया। इसमें दो पुलिस अधिकारी, कुछ राजनेता और बिल्डर्स शामिल हैं। इसके साथ ही बताया कि पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है।
जमशेदपुर के एसएसपी अनूप बिरथरे पुलिस का पक्ष रख रहे थे, उन्होंने सीएम से कहा कि पुलिस मामले निष्पक्षता से जांच कर रही है और तीन आरोपियों इंद्रपाल सैन, शिव महतो और श्रीकांत महतो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।