मायागंज अस्पताल के सर्जरी विभाग में एड्स से पीड़ित मरीज का ऑपरेशन करने के बजाय उसे अपमानित कर खदेड़ने का मामला प्रकाश में आया है। मरीज ने इसकी शिकायत अधीक्षक से करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मधेपुरा जिला निवासी 55 वर्षीय बुजुर्ग एड्स से पीड़ित हैं। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल को दिये शिकायत पत्र में उन्होंने कहा है कि उन्हें हार्निया की शिकायत है। 19 जुलाई को उन्होंने सर्जरी विभाग में दिखाया तो वहां पर जरूरी जांच कराने को कहा गया। जांच रिपोर्ट के साथ वह 26 जुलाई को आये तो डॉ. सीएम सिन्हा ने कहा कि उनका हिमोग्लोबिन 7.9 ग्राम है।
अत: वह मेडिसिन विभाग में जाकर भर्ती हो जाएं और खून चढ़वा लें। हिमोग्लोबिन सामान्य स्तर पर आ जायेगा तो ऑपरेशन हो जायेगा। पीड़ित के अनुसार, जब वह मेडिसिन विभाग में गये तो उसे सर्जरी का केस बताकर भगा दिया गया। फिर वह इमरजेंसी में भर्ती हो गए, लेकिन 28 जुलाई को डिस्चार्ज कर दिया गया और बुधवार को फिर बुलाया गया। साथ ही उनका मूल चिट्ठा रख लिया गया।
पीड़ित ने बताया कि जब वह बुधवार को सर्जरी विभाग में ऑपरेशन के लिए गये तो वहां न केवल चिट्ठा फेंक दिया गया, बल्कि उनके साथ बदतमीजी करते हुए मारने के लिए लोग उठ गए। अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल ने कहा कि उन्होंने इस मामले की जांच का आदेश संबंधित विभाग के अध्यक्ष को दे दिया है।