उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर गैंगरेप के तीन सनसनीखेज मामले सामने आए। इसमें एक घटना में अपनों ने ही बेटी की इज्जत तार-तार कर दी।
पहली घटना अनूपशहर की है, यहां की एक युवती ने कोतवाली अनूपशहर में तहरीर देकर बताया कि बीती 31 जुलाई की रात उसे उसका ही चाचा अपने दोस्त के साथ उठाकर जंगल ले गया और गैंगरेप किया। बाद में उस पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया। उसके पास से पांच हजार रुपये भी आरोपियों ने लूट लिए। पुलिस ने पीड़िता के चाचा और उसके दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दूसरी घटना में शिकारपुर की महिला ने एसएसपी से मिलकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी को एक युवती की मदद से चार लोग अगवा कर बुलंदशहर की एक कालोनी में ले गए और वहां तीन दिन तक बंधक बनाकर पुत्री के साथ गैंगरेप किया।
तीसरी घटना बुगरासी क्षेत्र की महिला के साथ हुई। महिला ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीती 30 जून को नरौरा रिश्तेदारी में जाने के दौरान डिबाई क्षेत्र में उसे कार चालक ने लिफ्ट दी। कार सवार पांच लोगों ने उसे जंगल ले जाकर रातभर गैंगरेप किया और अगले दिन डिबाई दौराहे के पास फेंककर फरार हो गए। पीड़िता ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई।
गैंगरेप के मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच करके कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए गए हैं।
केबी सिंह, एसएसपी