इरफान की फिल्म कारवां 3 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म के लीड एक्टर इरफान भले ही इन दिनों लंदन में अपने कैंसर का इलाज करवा रहे हैं, लेकिन बॉलीवुड और उनके फैंस में इरफान की फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आए। ‘कारवां’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे करण जौहर, सैफ अली खान, भूमि पेडनेकर और विद्या बालन। फिल्म देखकर बाहर निकलते समय सभी स्टार्स की चेहरे पर आई मुस्कान फिल्म की रिव्यू खुद बयां कर रही थी। वहीं, विद्या बालन भी कैमरा देख कुछ ऐसा करते दिखें कि फैंस ने उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर ही सवाल खड़ा कर दिया।
दरअसल, फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ राय कपूर के साथ पहुंची थीं। फिल्म देखकर बाहर निकलते समय विद्या ने अपने दुपचट्टे को आगे करते हुए पेट को छुपा लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ लोगों ने विद्या से सवाल करना शुरू कर दिया, प्रेग्नेंट हो क्या? हालांकि, विद्या और सिद्धार्थ की तरफ से अभी तक कोई सफाई नहीं आई है।
बता दें कि विद्या ने हाल ही में एनटीआर की बायोपिक फिल्म साइन की है और जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। अगर वो प्रेग्नेंट होती तो वो इतनी बड़ी फिल्म साइन नहीं करती। बाकि इस बारे में विद्या और सिद्धार्थ बेहतर बता सकते हैं।