तिहरे हत्याकांड के आरोपी ने दिल्ली रोड पर युवक को चाकू घोंपा

तिहरे हत्याकांड के आरोपी ने दिल्ली रोड पर युवक को चाकू घोंपा

झारखंड के घुमका जिले में तिहरे हत्याकांड को अंजाम देकर फरार चल रहे आरोपी ने मेरठ में दिल्ली रोड पर एक युवक को चाकू घोंप दिया। आरोपी युवक बिहार से एक युवती को यहां ले लाया था। कुछ दिन पहले यह युवती किसी तरह वापस बिहार चली गई। आरोपी को शक था कि उसके साथी किराएदार ने युवती को उसके घर भेजने में मदद की है। इसी को लेकर उसने उस पर हमला बोल दिया। पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ब्रह्मपुरी थाना इंस्पेक्टर सतीश राय ने बताया कि मंगलवार सुबह दिल्ली रोड पर बहादुर मोर्ट्स के सामने दो पक्षों में सरेआम चाकूबाजी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साकेत उर्फ आजाद उर्फ राहुल निवासी ग्राम विक्रमपुर, थाना चेरइया बेरिहारपुर जिला बेगूसराय (बिहार) को गिरफ्तार कर लिया। उससे वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। घायल रवि को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उसे सुभारती रेफर कर दिया गया। रवि के गले और हाथ में चाकू लगे हैं। राहुल और रवि ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के शिवशक्तिनगर इंद्रानगर में एक ही मकान में किराए पर रह रहे थे। रवि बड़ौत का रहने वाला है, जबकि राहुल दिल्ली में ऑटो चलाता है।

पुलिस ने बताया कि 2008 में राहुल बिहार के थाना चेरइया बेरिहारपुर क्षेत्र से एक युवती को मेरठ ले आया था। राहुल पर अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था। दो जुलाई को यह युवती किसी तरह भागकर बिहार अपने घर पहुंच गई। राहुल को शक था कि युवती को वापस घर भेजने में रवि ने मदद की है। इसी शक में मंगलवार को दोनों पक्षों में चाकूबाजी हुई। सब इंस्पेक्टर विनय ने बताया कि राहुल के झारखंड के घुमका जिले में तिहरे हत्याकांड और बिहार में अपहरण के केस में वांटेड होने की जानकारी मिली है। दोनों राज्यों की पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

बच्चे ने खोला था राज
आरोपी राहुल ने बताया कि वह जिस युवती को बिहार से लाया था, उससे शादी कर चुका है। हाल ही में उसे एक इंस्टीट्यूट से नर्सिंग का कोर्स भी कराया था। उनका एक आठ वर्ष का बेटा भी है। बेटे ने ही मां के अवैध संबंध रवि से होने की जानकारी दी थी। राहुल ने रवि पर चाकू मारने का आरोप लगाया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up