पाकिस्तान के लाहौर प्रांत में बुधवार रात को पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर के पास हुए बम धमाके में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हैं। मृतकों में तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जबकि घायल चार पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बनी हुई है। डीआईजी हैदर असरफ ने बताया कि यह धमाका रायविंड में पुलिस चेकपोस्ट को निशाना बनाकर किया गया जो शरीफ के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है।
तबलीगी जमात को सुरक्षा प्रदान करने के लिए रायविंड में इस पुलिस चेकपोस्ट को बनाया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चलता है कि धमाके के लिए एक मोटरसाइकिल का प्रयोग किया गया था। हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले लाहौर में 2017 में हुए आतंकी हमले में 60 लोगों की मौत हो गई थी।