अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव स्टारर फिल्म फन्ने खां इस हफ्ते शुक्रवार को रिलीज हो रही है। रिलीज से कुछ दिन पहले ही फिल्म में एक बड़ा बदलाव किया गया है। फिल्म का गाना ‘मेरे अच्छे दिन कब आएंगे’ गाने के लिरिक्स को बदल कर अब ‘मेरे अच्छे दिन अब आय रे’ कर दिया गया है। ऐसा होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि फन्ने खां के गाने में बदलाव करने के लिए निर्माताओं पर किसी का दबाव था।
इस गाने ने निर्माताओं की मुसिबत बढ़ा दी थी। सोशल मीडिया पर इस गाने को लेकर काफी मजाक उड़ाया जा रहा था। शायद इसी के चलते फिल्म मेकर्स ने नया गाना लॉन्च किया है। इससे पहले ही फिल्म के सामने दो और चुनौतियां थीं। फिल्म के साथ दो और फिल्में रिलीज हो रही हैं। इससे फिल्म के कलेक्शन पर असर देखने को मिल सकता है। ऋषि कपूर की मुल्क और इरफान खान की कारवां भी इस हफ्ते ही रिलीज हो रही है। अब तीनों फिल्मों की रेस में देखना ये है कि कौन-सी फिल्म आगे निकल पाती है।