नए अवतार में दिखीं मालिया ओबामा

नए अवतार में दिखीं मालिया ओबामा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति की बड़ी बेटी मालिया ओबामा की उनके ब्वॉयफ्रेंड रूरी फॉग्र्यूसन के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रूरी के हाथों में हाथ डाले की यह फोटो लंदन के मेफेयर की है। इस फोटो में मालिया ओबामा का अंदाज एक दम नया और बिंदास है।

इस अवतार में लोग उनकी फैशन की समझ को सराह रहे हैं। मालिया पिछले सप्ताह अपने साथी के साथ लंदन की सैर पर थीं जब यह फोटो खींची गई। फोटो में साफ दिख रहा है कि उन्होंने ब्रिटिश फैशन को बेहतर ढंग से अपनाया है। दोनों युवा हार्वर्ड विश्वविद्यालय में साथ पढ़ते हैं।

मालिया से भी लंबे हैं उनके ब्वॉयफ्रेंड : मालिया की लंबाई उनके साथ जोड़ी बनाने वाले के लिए बड़ी चुनौती है। 6 फिट 1 इंच लंबी मालिया से रूरी लगभग एक इंच लंबे हैं।

रूरी फॉर्ग्युसन लंदन के उच्च परिवार से ताल्लुक रखते हैं। लंदन के सबसे मशहूर रग्बी स्कूल से पढ़े रूसी पर सबकी नजर रहती थी। पढ़ाई में अव्वल, खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से 2016 में उन्हें स्कूल का हेड ब्वॉय बनाया गया था। उनके स्कूल की एक तिमाही की फीस करीब 10 लाख रुपये होती थी। उनका शाही खानदान से भी संबंध रहा। उनका चचेरे भाई महारानी के असिस्टेंट रह चुके है। मालिया ओबामा और उनके करीबी दोस्त रूरी फॉर्ग्युसन पिछले साल नवंबर में भी सुर्खियों में रहे थे। उनकी दोस्ती की खबर भी उसी वक्त सार्वजनिक हुई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up