बिहार में पटना में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। राजधानी पटना में गांधी सेतु पर एक छोटी गाड़ी रेलिंग तोड़ते हुए गंगा में गिर गई। यह घटना सुबह 5 बजे की है। सेतु से गुजर रहे लोगों ने गाड़ी गिरने की सूचना पुलिस को दी। पुल पर तैनात पुलिस ने आलमगंज थाने को बताया।
हादसा स्थल हाजीपुर क्षेत्र के पाया नंबर 38 के पास है। गाड़ी में सवार लोग हाजीपुर से पटना की ओर आ रहे थे। घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं। अभी इसका पता नहीं चला है। एनडीआरएफ की टीम ने सुबह करीब 8 बजे रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लोग कहाँ जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शी वृद्ध ने बताया कि उसने एक स्कार्पियो को रेलिंग तोड़ गंगा में गिरते देखा। उसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर एनडीआरएफ की 5 टीमें लगी हैं। चुम्बक के सहारे गाड़ी ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।