दिल्ली में एटीएम चोरी की घटना आए दिन सामने आती रहती है। हाल ही में महावीर एंक्लेव में आईसीआईसीआई बैंक के एक एटीएम को शनिवार रात बदमाश टेंपो में लादकर ले गए। एटीएम में 30.50 लाख की नकदी थी।एटीएम का संचालन करने वाली कंपनी की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
महावीर एंक्लेव 60 फुटा रोड पर आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम लगा हुआ है। रविवार सुबह 8.20 बजे डाबरी थाने को सूचना मिली कि यह एटीएम चोरी हो गया है। इस एटीएम का संचालन एजीएस नाम की निजी कंपनी करती है। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि एटीएम बूथ पर कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं रहता था और घटना के समय एटीएम में 30.50 लाख रुपये थे। इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।
एटीएम बूथ से थोड़ी दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में वहां पर एक टेंपो नजर आया, जो देर तक एटीएम के पास ही खड़ा रहा। ऐसे में पुलिस आशंका जता रही है कि बदमाश इसी टेंपो से एटीएम को लेकर गए होंगे।