दिल्ली के सराय रोहिल्ला पुलिस ने फैक्टरी में चोरी करने के आरोप में 63 साल के बुजुर्ग बंधु सिंह को रविवार को आनंद पर्वत इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी अपनी छह प्रेमिकाओं की फरमाइशों को पूरा करने के लिए चोरी करता था।
पुलिस के अनुसार, 28 जुलाई को सराय रोहिल्ला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्टरी से नकदी, लैपटॉप और एलईडी टीवी चोरी हुए थे। मामले की जांच के लिए एसीपी पीयूष की देखरेख में एसएचओ राम चंदर की टीम गठित की गई। जांच के दौरान पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी, जिसमें आरोपी चोरी करते हुए दिख रहा था। पुलिस ने फुटेज को स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप पर डाल दिया।
पुलिस का कहना है कि बंधु सिंह खानाबदोशों की जिंदगी जी रहा था। इस बीच उसके जीवन में एक युवती आई, जिससे वह प्रेम करने लगा। इस बीच बंधु सिंह के पास पैसे खत्म हो गए तो युवती ने कंगाल कहकर उस पर व्यंग्य कसा। युवती उसे छोड़कर पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ रहने लगी। यह बात बंधु सिंह को बहुत नागवार गुजरी और उसने गलत रास्ते से ही रुपये कमाने की सोची। फिर वह चोरी की वारदात को अंजाम देने लगा।
आनंद पर्वत इलाके से दबोचा
इस कवायद से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी आनंद पर्वत इलाके में रहता है। इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को आरोपी को आनंद पर्वत इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
कई मामलों में जेल जा चुका
पुलिस पूछताछ में आरोपी बंधु सिंह ने बताया कि वह मूलरूप से बिहार के छपरा जिले का रहने वाला है और वह वर्ष 1980 में दिल्ली आया था। यहां पर उसकी दोस्ती कई महिलाओं से हो गई। अपनी महिला मित्रों की फरमाइशों को पूरा करने के लिए वह चोरी करता था। वह चोरी के 20 मामलों में जेल जा चुका है।