जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवान की उनके घर में घुस कर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नासिर अहमद राथर केंद्रीय रिजर्व पुलिस पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्थानीय कांस्टेबल थे। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के नैरा इलाके में अज्ञात आतंकी उनके घर में घुसे और उन्हें गोली मार दी।
उन्होंने बताया कि राथर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और हमलावरों की तलाश जारी है। इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।
इससे पहले शनिवार को आतंकियों ने कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके से एक पुलिस के जवान को उनके घर से अगवा कर लिया है था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि सीनियर पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) मुदासीर अहमद को आतंकियों ने शुक्रवार की रात उनके चैनत्तार गांव से अगवा कर लिया है।