jio digital pack, jio 2gb data free, jio: पिछले दिनों मुंबई में हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एजीएम बैठक में मॉनसून हंगामा ऑफर के बारे में जानकारी दी गई थी, जिसके तहत ग्राहक को महज 501 रुपये में फीचर फोन मिल रहा है। 20 जुलाई शाम पांच बजकर एक मिनट से शुरू हुए इस प्लान में ग्राहक को अपना पुराना फीचर फोन देना होगा। Jio अब अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक सरप्राइज लेकर आया है। इस पैक का नाम Reliance Jio Digital Pack है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Jio अपने इस पैक में ग्राहक को रोजाना 2 जीबी डाटा दे रही है। यह डाटा पूरी तरह से मुफ्त में दिया जा रहा है और यह हाईस्पीड डाटा होगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, Jio Digital Pack का फायदा उठाने के लिए यूजर को अपने मोबाइल की MyJio एप पर जाना होगा। वहां से आप जियो के इस पैक का फायदा एकदम मुफ्त में उठा सकेंगे। बता दें कि इस प्लान की अंतिम तारीख आज यानी 30 जुलाई है।
Jio Digital Pack सिर्फ डाटा के फायदे देने वाला पैक है। इसमें यूजर्स को कॉलिंग, एसएमएस जैसे फायदे नहीं दिए जा रहे हैं। मान लीजिए कि अगर आप Jio के 1.5 जीबी रोजाना डाटा पैक के यूजर हैं तो फिर आपको दो जीबी डाटा मिलने के बाद रोजाना डाटा 3.5 जीबी मिलेगा।