टीटीवी दिनाकरन ने की पार्टी के नाम की घोषणा

टीटीवी दिनाकरन ने की पार्टी के नाम की घोषणा

तमिलनाडु की सियासत में एक नई पार्टी का नाम जुड़ गया है। एआईएडीएमके के बागी नेता और आरके नगर से निर्दलीय विधायक टीटीवी दिनाकरन ने अपनी नई पार्टी की धोषणा कर दी है। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी पार्टी बनाने का ऐलान किया था।  इस नई पार्टी का नाम ‘अम्मा मक्कल मुनेंत्रा काजघम’ रखा गया है। पार्टी के चुनाव चिंह पर दिनाकरन ने कहा कि हम दो पत्तियों के निशान को लेने की कोशिश करेंगे। लेकिन जब तक ऐसा नहीं होता, तब तक हम प्रेशर कुकर के निशान का ही इस्तेमाल करेंगे। दिनाकरन ने यह भी कहा कि नए नाम और पार्टी के झंडे के साथ हम आगे होने वाले चुनाव जीतेंगे। साथ ही नई पार्टी के झंडे पर जयललिता की तस्वीर है।

आपको बता दें कि दिनाकरन ने आर के नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज कर तमिलनाडु की राजनीति में अपनी जगह मजबूत की थी। इस सीट को एक अहम सीट माना जाता है, इस सीट पर पहले जयललिता विधायक थीं। इसके अलावा रजनीकांत और कमल हासन पहले ही राजनीति में आने का एलान कर चुके हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up