अध्यक्ष-महामंत्री के तबादले से भड़के शिक्षक,

अध्यक्ष-महामंत्री के तबादले से भड़के शिक्षक,

ठीक आन्दोलन के बीच अध्यक्ष और महामंत्री के तबादले से राजकीय शिक्षक संघ का गुस्सा उबाल पर है। रविवार को शिक्षा निदेशालय पर धरना देते हुए शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। संघ अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी और महामंत्री सोहन सिंह माजिला ने कहा कि तबादले करके सरकार आन्दोलन को तोड़ने की साजिश रच रही है। पर, शिक्षक इसे कामयाब नही होने देंगे। 31 जुलाई से शिक्षा निदेशालय पर आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा। और, सभी जिलों में सीईओ दफ्तरों में तालाबंदी की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों की पढ़ाई पर दुष्प्रभाव न पड़े, इसलिए आन्दोलन में केवल संघ के पदाधिकारी ही शामिल रहेंगें।

रविवार आन्दोलन के 9वें दिन क्रमिक अनशन प्रकाश चौहान और दाताराम भट्ट बैठे। अनशन कारियों के साथ के योगेश घिल्डियाल, अनुज चौधरी, शिव सिंह नेगी, रविंद्र राणा, बुद्धि भट्ट,राकेश मोहन उनियाल, ओंकार सैनी, मोहन चौहान, लक्ष्मण सिंह रावत, नागेन्द्र पुरोहित, कमल नयन रतूड़ी, सुभाष झलड़ियाल, शीशपाल सिंह, दयासागर उनियाल, महिपाल सिंह सजवाण, वीरेंद्र बेलवाल, जयंत कुमार, राकेश मठपाल, राजेन्द्र सिंह चौधरी, धनंजय बहुगुणा बैठे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up