मार्टिन गप्टिल ने मात्र 35 गेंदों में जड़ा का T-20 चौथा सबसे तेज शतक

मार्टिन गप्टिल ने मात्र 35 गेंदों में जड़ा का T-20 चौथा सबसे तेज शतक

इंग्लैंड में चल रहे टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार सैकड़ा जड़ दिया। इस टर्नामेंट में वॉर्सेस्टरशायर की ओर से खेल रहे गप्टिल ने नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में धुआंधार शतक ठोका। उन्होंने 38 गेंदों में 102 रन की पारी खेली (12×4, 7×6), जिसकी मदद से वॉर्सेस्टरशायर ने नॉर्थम्पटनशायर की ओर से मिले 188 रन के लक्ष्य को सिर्फ 13.1 ओवर में हासिल कर मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। वॉर्सेस्टशायर ने इस टूर्नामेंट में अब तक 7 में से 5 मैच जीते हैं और वह नॉर्थ ग्रुप पॉइंट टेबल में 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।

मार्टिन गप्टिल ने ठोका टी-20 का चौथा सबसे तेज शतक 
गप्टिल की यह पारी यह टी-20 क्रिकेट का चौथा सबसे तेज शतक है। टी-20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (30 गेंद) के नाम दर्ज है। उनके बाद भारत के रिषभ पंत (32 गेंद) और आॅस्ट्रेलिया पूर्व बल्लेबाज एंड्रयू सायमंड्स (34 गेंद) का नंबर आता है। मार्टिन गप्टिल इस मामले में नामीबिया के लुईस वैन डर वेस्थुइजेन, दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और भारत के रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। इन सभी बल्लेबाजों ने 35 गेंदों में अपना टी-20 शतक मुकम्मल किया है।

गप्टिल और क्लार्क ने वॉर्सेस्टशायर को दी तुफानी शुरुआत
मैच में पहले बैटिंग करने उतरी नॉर्थम्पटनशायर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। उनकी तरफ से सलामी बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ने 39, बेन डकेट ने 25, स्टीवन क्रुक ने 33 और एलेक्स वेकली ने 28 रन बनाए। वहीं वॉर्सेस्टशायर की ओर से पैट्रिक ब्राउन ने 31 रन देकर 3 विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉर्सेस्टशायर की टीम को ओपनर मार्टिन गप्टिल और जो क्लार्क ने तूफानी शुरुआत दी। गप्टिल ने मात्र 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अगले 50 रन सिर्फ15 गेंदों में बना डाले। वहीं जो क्लार्क ने 33 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up