भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को जानकारी दी कि वह नई स्विफ्ट व डिजाइर मॉडल्स की 1279 गाड़ियों को रिकॉल करेगी। इन कारों के एयरबैग कंट्रोलर यूनिट में दिक्कत पाई गई है।
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि 7 मई 2021 से लेकर 5 जुलाई 2021 तक बनाई गई (566 नई स्विफ्ट और 713 नई डिजाइर) कारों को वापस बुलाया जाएगा।
ये भी25 जुलाई से रिकॉलिंग शुरू कर दी जाएगी। ग्राहकों से मारुजि सुजुकी के डीलर्स सीधे संपर्क करेंगे और बिना किसी कीमत पर कार को ठीक किया जाएगा। बता दें कि नई स्विफ्ट कार इस साल फरवरी में दिल्ली में हुए ऑटो एक्स्पो में लॉन्च की गई थी और डिजायर को पिछली गर्मी में लॉन्च किया गया था।
ऐसे चेक करें कि आपकी कार में कहीं फॉल्ट तो नहीं है?
सबसे पहले आपको मारुति सुजुकी की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद वहां पर आपको चेसिस नंबर डालना होगा। यह 14 अंकों का होगा। नई स्विफ्ट वाले एमबीएच और नई डिजाइर वाले एमए3 को भरें। इसके बाद आप चेक कर सकेंगे। वहीं, कंपनी का कहना है कि ग्राहक नजदीकी मारुति डीलर की वर्कशॉप पर जाकर भी यह चेक कर सकते हैं।