भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रामगोपाल लोधी पर ग्राम पंचायत सेक्रेट्री के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है।
जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद के विधायक रामगोपाल लोधी ने सेक्रेट्री को बुलाया था, लेकिन सेक्रेट्री ने बाद में आने की बात कही। सेक्रेट्री के इस व्यवहार से विधायक लोधी बुरी तरह भड़क गए और उन्होंने सेक्रेट्री को पीट दिया। यही नहीं, विधायक के गनर ने भी सेक्रेट्री को जमकर पीटा और गालियां दीं।
इस संबंध में सेक्रेट्री ने डीएम से शिकायत की है। डीएम ने कहा है कि सेक्रेट्री द्वारा तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं, विधायक के दोनों गनरों को पुलिस लाइन बुला लिया गया है। उन पर भी मारपीट करने का आरोप है। इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।