डाटा लीक मामले को लेकर फेसबुक की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवालों के बीच कंपनी के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि इसकी असली परीक्षा भारत में चुनाव के दौरान होगी।
मार्क ने कहा कि भारत, ब्राजील और ईयू के आगामी चुनाव फेसबुक के लिए असली चुनौती साबित होंगे।
सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर दुनियाभर में अपने करीब 8.5 करोड़ उपयोक्ताओं का डाटा लीक करने और अपने प्लेटफॉर्म से फेक न्यूज प्रसारित करने का आरोप है। इसके बाद भारत, अमेरिका, यूरोप सहित कई देशों ने कंपनी को नोटिस जारी किए हैं।
निवेशकों से मुखातिब जुकरबर्ग ने कहा कि अगले 18 महीने हमारे लिए अहम होने वाले हैं। इस दौरान ब्राजील, भारत और यूरोपीय संघ में चुनाव होने हैं, जो फेसबुक की असली परीक्षा साबित होंगे।
हमें उम्मीद है कि फेसबुक एक बार फिर अपनी विश्वसनीयता को साबित करेगा। हाल में हुए फ्रांस, जर्मनी और मैक्सिको के चुनावों में हमने हजारों फेक अकाउंट और पेज बंद किए जो हमारी नीतियों के खिलाफ थे।
ऐसी चीजों पर रोक लगाने के लिए हम कृत्रिम बुद्धिमत्ता का सहारा ले रहे हैं।
हमारी पूरी कोशिश होगी कि अपने उपयोक्ताओं के डाटा को गोपनीय रखा जाए। गौरतलब है कि भारत में फेसबुक के 20 करोड़ से ज्यादा उपयोक्ता हैं।