प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार सुबह 9.43 बजे 255.61 अंकों की मजबूती के साथ 37,240.25 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 68.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,235.55 पर कारोबार करते देखे गए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 269.22 अंकों की मजबूती के साथ 37,253.86 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 65.45 अंकों की बढ़त के साथ 11,232.75 पर खुला।
घरेलू शेयर बाजार में आरंभिक बढ़त और अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से रुपया आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 6 पैसे मजबूत होकर 68.60 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। मुद्रा डीलरों ने कहा कि निर्यातकों और बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली और घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती बढ़त से रुपये को समर्थन मिला। कल के कारोबारी दिन में रुपया 13 पैसे मजबूत होकर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 68.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
गुरुवार को भी शेयर बाजारों में तेजी रही थी। सेंसेक्स 126.41 अंकों की तेजी के साथ 36,984.64 पर और निफ्टी 35.30 अंकों की तेजी के साथ 11,167.30 पर बंद हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 70.15 अंकों की तेजी के साथ 36,928.38 पर खुला और 126.41 अंकों या 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 36,984.64 पर बंद हुआ था।