स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2′ में नहीं होगीं मानुषी छिल्लर, करण जौहर ने किया खुलासा

स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2′ में नहीं होगीं मानुषी छिल्लर, करण जौहर ने किया खुलासा

इंडस्ट्री में ये खबरें जोरों पर थी कि फिल्ममेकर करण जौहर मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ से बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं। लेकिन करण ने अफवाहों का खंडन कर दिया है।

मिलने के लिए एक्साइटेड हूं…
विजक्राफ्ट के साथ साझेदारी में रेमंड क्रॉसवर्ड बुक अवॉर्ड्स में करण ने ये बात कही, “इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। हमें मानुषी की उपलब्धियों पर गर्व है। जिस शो में वह जीती उसकी मैंने मेजबानी की और मैंने उनकी क्षमता देखी। मैं उनसे मिलने के लिए उत्साहित हूं। भारत के लिए खिताब जीतने के बाद से मैंने उनसे मुलाकात नहीं की, लेकिन अभी कुछ भी बातचीत नहीं हुई है।”

सलमान के साथ थी डेब्यू की चर्चा…
कुछ दिनों पहले तक ये भी चर्चा थी कि मानुषी सलमान खान की किसी फिल्म के साथ बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं। लेकिन अब ये मौका करण जौहर को मिल सकता है। आपको याद दिला दें कि करण की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से चंकी पांडे की बेटी अन्नया भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।

बॉलीवुड के मशहूर फैशन फोटोग्राफर डब्बू रतनानी अपनी फोटोग्राफी के साथ-साथ कैलेंडर के लिए मशहूर हैं। 24 बॉलीवुड सितारों से भरा यह कैलेंडर बीती रात मुंबई में लॉन्च किया गया। लॉन्चिंग के ठीक पहले डब्बू ने इसका टीजर जारी किया, साथ ही स्टार्स ने कैलेंडर के बिहाइंड-द-सीन्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

mइस बार कैलेंडर में मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर को भी जगह मिली, जो कैलेंडर में अपनी अदाएं दिखाती नजर आएंगे। बॉलीवुड सितारों से भरे इस कैलेंडर में मानुषी छिल्लर ने ग्रैंड एंट्री की है। वो बेहद हॉट और बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up