जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स रिस्पॉन्स मिले हैं, लेकिन फिर भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर ली है। हाल ही में जाह्नवी ने मीडिया से बात की और इस दौरान उनसे पूछा गया कि ‘धड़क’ देखने के बाद उनके परिवार वालों का कैसा रिएक्शन था? तो जाह्नवी ने कहा,’वो बहुत खुश थे और काफी इमोशनल भी, लेकिन हां उन्होंने मुझे इस बात की सलाह दी है कि आगे मैं अब किसी भी फिल्म के रीमेक में काम ना करूं।’
बता दें कि ‘धड़क’, मराठी सुपरहिट फिल्म ‘सैराट’ की रीमेक हैं। सैराट बहुत ही सुपरहिट फिल्म थी। फिल्म को सभी ने काफी पसंद किया था।
धड़क देखकर बोनी कपूर ने लिया ये फैसला
धड़क देखने के बाद आम लोग और क्रिटिक्स तो उनके फैन हुए ही, लेकिन इनके साथ ही जाह्नवी के पिता बोनी कपूर भी अपनी बेटी के काम के दिवाने हो गए हैं। बोनी को जाह्नवी का काम इतना पसंद आया कि उन्होंने अपनी बेटी के लिए एक बडा़ डिसीजन भी ले लिया। जी हां, खबरों की माने तो बोनी कपूर अपनी बेटी की अदाकारी से इतने ज्यादा इंप्रैस हुए हैं कि उन्होंने जाह्नवी कपूर के साथ एक फिल्म बनाने का फैसला कर लिया है।
जाह्नवी को खुद लॉन्च करना चाहते थे बोनी
बता दें कि बोनी कपूर जाह्नवी कपूर को अपने प्रोडक्शन हाउस से ही लॉन्च करना चाहते थे, लेकिन श्रीदेवी के कहने पर उन्होंने करण जौहर को यह इजाजत दी कि वो जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म बनाएं। हालांकि अब उन्हें ऐसा लगता है कि जाह्नवी कपूर को अपनी दूसरी फिल्म होम प्रोडक्शन से करनी चाहिए।