पाक चुनाव में इमरान खान की अगुवाई वाली पीटीआई की जीत पर उनकी दो पूर्व पत्नियों ने अलग-अलग अंदाज में प्रतिक्रिया दी। पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने जहां इमरान को जीत की बधाई देते हुए उनसे राजनीति में उतरने का अपना मकसद न भूलने की अपील की। वहीं, दूसरी पत्नी रेहम खान ने इमरान की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुल्क को मजबूत हुक्मरान की जरूरत है, न कि कमजोर और अतिमहत्वाकांक्षी पीएम की।
मेरे बेटों के पिता पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होंगे : जेमिमा
जेमिमा ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, ‘22 साल के अपमान, बाधाओं और कुर्बानियों के बाद मेरे बेटों के पिता पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होंगे। इससे दृढ़ संकल्प लेने, खुद पर यकीन बनाए रखने और कभी हार नहीं मानने की अद्भुत सीख मिलती है। अब उनके सामने यह याद रखने की चुनौती है कि उन्होंने राजनीति में कदम क्यों रखा था।’ जेमिमा ने 1995 में पेरिस में इस्लामी रीति-रिवाज से इमरान से निकाह रचाया था। 2004 में तलाक के बावजूद दोनों में दोस्ती का रिश्ता बरकरार है।
ब्रिटिश पत्रकार जेमिमा ने 1997 की यादें भी साझा कीं, जब इमरान पहली बार चुनाव मैदान में उतरे थे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे 1997 का आईके (इमरान खान) का पहला चुनाव याद है-अनुभवहीन, आदर्शवादी और राजनीतिक दांवपेच से अनजान। मैं गोद में तीन माह के सुलेमान को लिए लाहौर में उनके फोन का इंतजार कर रही थी। आखिरकार उनका कॉल आया। वह बोले, ‘क्लीन स्वीप हो गया।’ मैंने लंबी आह भरी। फिर उनके मुंह से निकला, ‘दूसरी तरफ से’ और वह ठहाके मारने लगे।’
पाक चुनाव में इमरान खान की अगुवाई वाली पीटीआई की जीत पर उनकी दो पूर्व पत्नियों ने अलग-अलग अंदाज में प्रतिक्रिया दी। पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने जहां इमरान को जीत की बधाई देते हुए उनसे राजनीति में उतरने का अपना मकसद न भूलने की अपील की। वहीं, दूसरी पत्नी रेहम खान ने इमरान की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुल्क को मजबूत हुक्मरान की जरूरत है, न कि कमजोर और अतिमहत्वाकांक्षी पीएम की।
मेरे बेटों के पिता पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होंगे : जेमिमा
जेमिमा ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, ‘22 साल के अपमान, बाधाओं और कुर्बानियों के बाद मेरे बेटों के पिता पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होंगे। इससे दृढ़ संकल्प लेने, खुद पर यकीन बनाए रखने और कभी हार नहीं मानने की अद्भुत सीख मिलती है। अब उनके सामने यह याद रखने की चुनौती है कि उन्होंने राजनीति में कदम क्यों रखा था।’ जेमिमा ने 1995 में पेरिस में इस्लामी रीति-रिवाज से इमरान से निकाह रचाया था। 2004 में तलाक के बावजूद दोनों में दोस्ती का रिश्ता बरकरार है।
ब्रिटिश पत्रकार जेमिमा ने 1997 की यादें भी साझा कीं, जब इमरान पहली बार चुनाव मैदान में उतरे थे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे 1997 का आईके (इमरान खान) का पहला चुनाव याद है-अनुभवहीन, आदर्शवादी और राजनीतिक दांवपेच से अनजान। मैं गोद में तीन माह के सुलेमान को लिए लाहौर में उनके फोन का इंतजार कर रही थी। आखिरकार उनका कॉल आया। वह बोले, ‘क्लीन स्वीप हो गया।’ मैंने लंबी आह भरी। फिर उनके मुंह से निकला, ‘दूसरी तरफ से’ और वह ठहाके मारने लगे।’