श्रावणी मेला कल से,

श्रावणी मेला कल से,

देवघर-बासुकीनाथ का विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला शनिवार से शुरू होगा। इस बार मेला का उद्घाटन एक दिन पूर्व की बजाय पहले ही दिन किया जाएगा। इसके साथ ही कई मार्गों की यातायात व्यवस्थाएं बदल जाएंगी। झारखण्ड-बिहार की सीमा स्थित दुम्मा में राजकीय श्रावणी मेले का उद्घाटन बाबा वैद्यनाथ-बासुकीनाथ धाम श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास सुबह दस बजे करेंगे।

देवघर के डीसी राहुल कुमार सिन्हा के अनुसार बाहर से आने वाली गाड़ियों को शहर के बाहर ही रोकने के लिए प्रशासन की ओर से दो अस्थायी बस पड़ाव बनाए गए हैं। बिहार के अधिकतर हिस्सों से आने वाली गाड़ियों का ठहराव बाघमारा और बिहार सहित झारखण्ड, बंगाल आदि जगहों से आने वाली गाड़ियों के ठहराव के लिए हथगढ़ में स्टैण्ड बनाया गया है। छोटी गाड़ियों के परिचालन के लिए रूट मैप लगभग तैयार कर लिया गया है। सावन में आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम जलार्पण के लिए प्रशासन की ओर से रूट लाइन तय कर ली गयी है।

बासुकीनाथ के दौरान दुमका देवघर मार्ग पर देवघर से आने वाली गाड़ियों के लिए गड़डी मोड़ से बाईपास होकर बड़े वाहनों का परिचालन होगा। दुमका से देवघर की ओर जाने वाले बड़े मालवाहक ट्रकों को बेलगुमा मोड़ हो कर पास कराई जाएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up