बिहार के गया से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां पर गया कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर ने एमए कर रही छात्रा से प्रोजेक्ट बनवाने और फर्स्ट डिवीज़न दिलवाने के नाम पर गंदी बातें की। छात्रा ने जब कॉल रिकॉर्ड करने की बात कही तो प्रोफेसर साहब ने फोन काट दिया।
प्रोफेसर की इस हरकत की शिकायत छात्रा ने परिजनों से की। तब गुरुवार को परिजन के साथ छात्रा रामपुर थाना पहुँचकर प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इधर, प्रोफेसर की हरकत की जानकारी मिलते ही आक्रोशित छात्रों ने गया कॉलेज में हंगामा शुरू कर दिया है। अंग्रेजी से एम कर रही छात्र विभाग के प्रोफेसर वकार अहमद की देखरख में प्रोजेक्ट तैयार कर रही है। 24 जुलाई की दोपहर प्रोफेसर ने छात्रा को फोन कर रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली।
इसके बाद 30 जुलाई को घर पर आने के लिए कहा। प्रोफेसर द्वारा कहा गया है कि फर्स्ट क्लास लाना है तो इसकी कीमत चुकानी होगी। छात्रा ने जब पैसे की बात की, तो कहा गया कि उन्हें पैसे नहीं चाहिए। घर आने पर सब बात देंगे। बातचीत में जब छात्रा ने कॉल रिकॉर्ड करने की बात कही, तो प्रोफेसर ने फोन काट दिया।