बिनगवां के बाद पनकी में नई मौरंग मंडी बसाई जाएगी। इसकी कवायद भी शुरू कर दी गई है। केडीए वीसी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि पनकी के कई कारोबारी आकर उनसे मिले थे। वहां से बिनगवां की दूरी कुछ ज्यादा है। ऐसे में कारोबारियों और वाहनों को आने में दिक्कत होती है। इसलिए न्यू ट्रांसपोर्ट नगर के आसपास ही नई मौरंग मंडी बसाने पर विचार हो रहा है। जल्द ही सर्वे कराकर जगह फाइनल कर दी जाएगी ताकि मौरंग कारोबारियों को व्यापार करने के लिए जगह मिल सके। इसके साथ ही कैटिल कॉलोनी और ट्रांसपोर्ट नगर को जल्द से जल्द शिफ्ट करने का प्रमुख सचिव ने निर्देश दिया है। आदेश दिया है। वीसी के मुताबिक अगले महीने की शुरुआत में कमिश्नर के साथ बैठक करके इसे शिफ्ट करने की रूपरेखा बनाई जाएगी। इसे हर हालत में शिफ्ट किया जाएगा।
परेड फुटओवर ब्रिज का टेंडर निकाला
परेड फुटओवर ब्रिज का टेंडर गुरुवार को निकाल दिया गया। पीपीपी मॉडल पर टेंडर डालने का 14 अगस्त तक समय दिया गया है। इसे पांच करोड़ की लागत से पीपीपी मॉडल पर बनाया जाना है। कार्यदायी कंपनी ही पूरा काम करेगी। उसका लगने वाला खर्च ब्रिज पर विज्ञापन से निकलेगा। प्रशासन, पीडब्ल्यूडी और ट्रैफिक विभाग की एनओसी आ गई है। अभी तक नगर निगम ने एनओसी नहीं दी है।
यूपी में सबसे ज्यादा खाली जगह केडीए ने तलाशी
लैंड ऑडिट के जरिए यूपी में सबसे ज्यादा जगह केडीए ने तलाशी है। पीसीएस कंपनी की ओर से किए जा रहे सर्वे का पूरा प्रस्तुतिकरण केडीए अफसरों की ओर से प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण को दिया है। यह मॉडल पूरे यूपी में लागू करने पर विचार हो रहा है। वीसी ने बताया कि लैंड ऑडिट से मिली जगह के बदले में कानपुर विकास प्राधिकरण को करीब साढ़े छह लाख की आय हुई है।
