पुलिस ने 20 साल के एक युवक को 17 वर्षीय अपनी दोस्त से कथित तौर पर दुष्कर्म करने और गर्भवती करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी प्रवीण नरावड़े के लड़की के साथ पिछले पांच साल से संबंध थे जिस दौरान उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।यह घटना तब सामने आई जब कुछ दिन पहले पीड़िता की मां उसे चिकित्सीय जांच के लिए घाटकोपर के राजवाड़ी अस्पताल ले गई जहां पता चला कि उसकी बेटी पांच माह की गर्भवती है।
अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के नाबालिग होने के कारण डॉक्टरों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने पॉक्सो कानून और भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर 22 जुलाई को युवक को गिरफ्तार कर लिया।
महिला से बलात्कार के मामले में टीवी प्रोड्यूसर को सात साल का कारावास
वहीं मुंबई में ही एक अदालत ने 31 वर्षीय एक महिला से बलात्कार के मामले में एक टीवी प्रोड्यूसर को आज सात साल के कारावास की सजा सुनाई। टीवी प्रोड्यूसर मुकेश मिश्रा (33 वर्ष) को बलात्कार का दोषी पाया गया।
अतिरिक्त लोक अभियोजक अश्विनी रायकर ने बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के एस होरे ने आज मिश्रा को दोषी ठहराया और सात साल के कारावास की सजा सुनाई। घटना 12 दिसंबर 2012 को पवई स्थित एक स्टूडियो में हिंदी सीरियल “वीरा’ की शूटिंग के दौरान हुई।