jio monsoon hungama offer, jio phone monsoon hungama offer: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में जियो मॉनसून हंगामा ऑफर की शुरुआत की है। कंपनी ने इसे 20 जुलाई को शाम 5 बजकर एक मिनट से इस ऑफर को शुरू किया था। जियो फोन मॉनसून हंगामा ऑफर के तहत ग्राहक को नया Jio Phone महज 501 रुपये की कीमत में मिल जाएगा। हालांकि, इसके लिए उसे अपना पुराना फीचर फोन वापस करना होगा।
ग्राहक जो फीचर फोन वापस कर रहा है, वह किसी भी कंपनी का हो सकता है। Jio Phone लेने के लिए ग्राहक को 501 रुपये, पुराना फीचर फोन लेकर अपने नजदीकी जियो रिटेल शॉप पर जाना होगा। इसके बाद उसे फौरन नया जियो फोन मिल जाएगा।
Jio Phone लेने के लिए ग्राहकों को कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी। ग्राहक को बस अपने आधार कार्ड या फिर 12 नंबर की डिजिट ले जानी होगी। वहीं, अगर आप अपने मौजूदा नंबर का ऑपरेटर बदल रहे हैं तो फिर आपको पोर्टिंग कोड ले जाना होगा।