जापान ने बनाई मोबाइल मस्‍जिद

जापान ने बनाई मोबाइल मस्‍जिद

जापान 2020 में खेलों के महाकुंभ ओलंपिक की तैयारी कर रहा है। इस मौके पर यहां खिलाड़ियों के साथ-साथ बड़ी संख्‍या में पर्यटक भी जमा होंगे। इनके लिए जापान की एक स्‍पोर्ट्स कंपनी ने ट्रक की बॉडी में फेरबदल करके उसके पिछले हिस्‍से में मस्‍जिद बनाई है।

इस मोबाइल मस्‍जिद में एक साथ 50 लोग नमाज पढ़ सकेंगे। इन्हें मुस्‍लिम दर्शकों और पर्यटकों के लिए स्‍टेडियम के बाहर खड़ा किया जाएगा। खास बात यह है कि इसमें नमाज से पहले वजू करने की भी व्‍यवस्‍था की गई है।

इस मोबाइल मस्‍जिद बनाने वाली कंपनी का नाम है याशू प्रोजेक्‍ट है। इसके पिछले हिस्‍से में 48 वर्गमीटर का एक कमरा बनाया गया है। कंपनी के सीईओ यसुहारु इनोउ के मुताबिक, इन्हें बनाने का मकसद जापान आने वालों को घर जैसा अहसास देना है।

उन्होंने कहा कि कंपनी का अनुमान है कि 2020 के ओलिंपिक देखने बड़ी संख्‍या में मुस्लिम पर्यटक उनके देश में आएंगे। इस लिहाज से जापान में मस्जिद की कमी नहीं होनी चाहिए।

इसलिए हमने मोबाइल मस्जिद बनाने का फैसला किया। जापान सभी धर्मों का सम्मान करता है। इसलिए हम चाहते हैं कि दुनियाभर के मुस्लिम हमारे ओमोतेनाशी (जापानी स्वागत का तरीका) को देखें।

ट्रक में बदलाव करके बनाई मस्जिद 

इनोउ ने बताया कि चार साल पहले वे कतर गए थे। वहां से इस तरह की मस्जिद बनाने का विचार आया। इसके लिए ट्रक के पिछले हिस्से में 48 वर्गमीटर का कमरा बनाया गया।

इसमें आराम से 50 लोग नमाज अदा कर सकेंगे। एक अनुमान के मुताबिक, जापान में एक से दो लाख मुसलमान रहते हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up