पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज दुबई में खेली जानी है। अक्टूबर में होने वाली इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में एक सरप्राइज भी होगा। भारत में जन्मा एक स्पिनर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा होगा। एजाज पटेल ने डोमेस्टिक क्रिकेट में पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है और यही वजह है कि उन्हें न्यूजीलैंड टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है।
29 वर्षीय एजाज पिछले तीन साल से डोमेस्टिक प्लंकेट शील्ड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। इसके अलावा 2017 में उन्हें प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुना गया। एजाज का जन्म मुंबई में हुआ था लेकिन बचपन में ही वो न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए। हाल के सीजन में एजाज ने 21.52 की औसत से 48 विकेट झटके हैं। न्यूजीलैंड के चीफ सिलेक्टर गैविन लारसन ने बताया कि एजाज 15 सदस्यीय टीम में चोटिल मिशेल सैंटनर को रिप्लेस करेंगे।
न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टोड एस्ले, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, जीत रावल, इश सोढ़ी, टिम साउदी, रोस टेलर, नील वैगनर, बीजे वॉटलिंग।