पाकिस्तानी स्टार्स फवाद खान और माहिरा खान के बॉलीवुड में फेमस होने के बाद सबा कमर भी बॉलीवुड में एक खास पहचान बना चुकी हैं। बॉलीवुड एक्टर इमरान खान के साथ फिल्म हिंदी मीडियम से डेब्यू करने के बाद सबा कमर ने इंडस्ट्री में खासी पहचान बना ली है। सबा कमर की इंडिया में भी खासी फैन फॉलिंग हो गई है। लेकिन बीते कुछ दिनों से सबा कमर कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में हैं। वजह है लीक हुई उनकी कुछ फोटोज। दरअसल, सिगरेट की कश मारते हुए सबा कमर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।
फैंस का कहना है कि पाकिस्तान में सबा कमर की अच्छी खास फैन फॉलिंग है। ऐसे में उनका फैंस अगर ऐसा करते हुए उन्हें देखते हैं, तो लोगों पर गलत असर पड़ेगा। इससे पहले महिरा खान को भी हाथ में सिगरेट लिए फोटोज पर खूब ट्रोल किया गया था। इन फोटोज के बाद सबा ने सफाई देते हुए यहां तक कह दिया कि ये फोटो किसी ने जान कर लेकर सोशल मीडिया पर फैला दी है। लेकिन सबा कमर की इस तरह सिगरेट पीते हुए फोटोज का वायरल होना, उनके कपड़ों को लेकर लोगों के भद्दे कमेंट करना क्या जायज है। नीचे ऑप्शन पर क्लिक कर दें अपनी राय…