नेटफ्लिक्स पर इन दिनों वेब सीरीज ने तहलका मचा रखा है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान की वेब सीरीज ‘सेक्रैड गेम्स’ हिट होने के बाद नेटफ्लिक्स खूब सुर्खियां बटोर रहा है। आए दिन एक नई सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाती है। 3 अगस्त को एक और सीरीज ‘बृज मोहन अमर रहे’ रिलीज होने जा रही है। नेटफ्लिक्स ने इस रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म में अर्जुन माथुर बर्ज माथुर का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। योडले प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म एक होजरी शॉप के मालिक पर फिल्माई गई है। फिल्म में अर्जुन माथुर उर्फ बृज माथुर हौजरी शॉप के मालिक का किरदार निभा रहे हैं, जो दिल्ली में रहता है।
बृज माथुर अपने कर्ज से बचने के लिए दूसरी पहचान अपना लेता है और एक मर्डर केस की जांच में फंस जाता है। बृजमोहन भागा हुआ है और एक नई शुरुआत करना चाहता है, लेकिन वो ऐसा करने की बजाए अपने ही जाल में फंस जाता है। उस पर अपने ही खून का इल्जाम लग जाता है। अब देखना ये है कि वे इस इल्जामों से कैसे बच कर निकलता है। फिल्म में अर्जुन माथुर के अलावा, निधि सिंह, शीतल ठाकुर, मानव विज, सन्नी हिंदूजा, विजयंत कोहली और योगेंद्र टिक्कू भी शामिल हैं।