एमक्यूएम का कराची किला ढहने के संकेत,

एमक्यूएम का कराची किला ढहने के संकेत,

पाकिस्तान में नेशनल असेंबली चुनाव की मतगणना में पूर्व क्रिकेटर एवं राजनेता इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) अन्य दलों के मुकाबले काफी आगे चल रही है। पीटीआई ने अब तक 122 सीटों पर बढ़त बना ली है। जबकि, उधर हाफिज सईद और उसका दामाद दोनों ही चुनाव हार गए हैं।

पाकिस्तान के डॉन अखबार के अनुसार नेशनल असेंबली की 272 सीटों के मिले रुझान में पीटीआई 122 सीटों पर आगे चल रही है जबकि भ्रष्टाचार मामले में जेल की सजा काट रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 60 सीटों पर आगे है। पाकिस्तान की दो बार प्रधानमंत्री रहीं दिवंगत नेता बेनजीर भुट्टे के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पाटीर् (पीपीपी) ने 35 सीटों पर बढ़त बना रखी है।
पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह स्पष्ट धोखाधड़ी है।  जिस तरह से जनादेश का अपमान किया गया है, वह बदार्स्त नहीं है।’ उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में नेशनल असेंबली की 272 सीटों के लिए बुधवार को मतदान हुआ था और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल ही मतगणना शुरू हो गई थी। देशभर के मतदान केंद्रों पर 371,000 सैनिक तैनात किये गए हैं जो वर्ष  2013 में हुए चुनाव के दौरान तैनात किए गए सैनिकों की संख्या के लगभग पांच गुना है।

एमक्यूएम का कराची में ढहा किला

पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी के नेशनल असेंबली की सीटों पर आयी शुरूआती रूझानों के मुताबिक , मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के कराची का किला ढहने के संकेत मिल रहे हैं। कराची एमक्यूएम का 1980 के दशक के अंतिम सालों से गढ़ रहा है। यह पार्टी कराची उर्दू भाषी आवाम का नुमांइदगी करने का दावा करती है। अभी तक आयी शहर की 21 सीटों में से पार्टी  सिर्फ छह पर आगे चल रही है।
रूझानों के मुताबिक, एमक्यूएम और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) छह – छह सीटों पर आगे चल रही है जबकि इमरान खान नीत पाकिस्तान तहरीक – ए – इंसाफ ने चार सीटों पर बढ़त बनाई है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग – नवाज एक सीट पर जबकि पाकिस्तान सरजमीं पार्टी दो सीटों पर आगे चील रही हैं। बुधवार को मतदान के दौरान कराची में हिंसा की किसी बड़ी घटना नहीं हुई है। शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं।
कराची की एक सीट से चुनाव लड़ने वाले पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने ट्वीट किया ” आधी रात का वक्त है और मुझे किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से आधिकारिक नतीजे नहीं मिले हैं। मैं खुद चुनाव लड़ रहा हूं। मेरे उम्मीदवार शिकायत कर रहे हैं कि पूरे देश में पोलिंग एजेंटों को मतदान केंद्रों से बाहर कर दिया गया है।  इमरान और शाहबाज शरीफ भी कराची की अलग अलग सीटों से चुनाव मैदान में है। शरीफ ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए परिणामों को खारिज कर दिया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up