भारतीय शाकाहारी खाने में 84 प्रतिशत कम प्रोटीन

भारतीय शाकाहारी खाने में 84 प्रतिशत कम प्रोटीन

‘इंडियन डाइटेटिक एसोसिएशन’ (आईडीए) ने सोमवार को दावा किया कि देश में शाकाहारी आहारों में प्रोटीन की 84 प्रतिशत कमी है जिसका मुख्य कारण लोगों में जागरूकता की कमी है।

बाजार शोध फर्म आईएमआरबी द्वारा किये गये एक अध्ययन का हवाला देते हुए आईडीए ने कहा कि करीब 93 प्रतिशत भारतीयों को उनकी आदर्श प्रोटीन जरूरत की जानकारी नहीं है और भारतीय शाकाहारी आहार इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है। भारत के शाकाहारी भोजन में 84 प्रतिशत जबकि मांसाहारी भोजन में 65 प्रतिशत प्रोटीन की कमी है।

आईडीए ने एक बयान में कहा , ” इस तरह के चिंताजनक डेटा को देखते हुए , आईडीए ने उपभोक्ताओं को प्रोटीन के महत्व के बारे में जानकारी देने का अभियान चलाने का फैसला किया है। प्रोटीन हमारे सामान्य स्वास्थ्य के लिए जरूरी है जिसका जीवन के हर चरण पर असर होता है। विज्ञप्ति में कहा गया कि आज से आईडीए सात दिवसीय प्रोटीन सप्ताह मना रहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up