भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का कहना है कि वो ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर के साथ जीवनभर बैटिंग कर सकते हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राहुल द्रविड़ ने यह बात कही। आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में भारत की ‘दीवार’ कहे जाने वाले द्रविड़ ने उस दौर मे् सचिन के साथ मिलकर भी कई शानदार पारियां खेली हैं।
espncricinfo को दिए इंटरव्यू में द्रविड़ ने कहा, ‘मैंने जिंदगी में जिस सबसे अच्छे खिलाड़ी के साथ बैटिंग की है वो हैं सचिन तेंदुलकर। क्लास और कुशलता के हिसाब से वो सबसे बेहतर हैं। इसलिए मैं सबसे बेहतरीन सचिन को चुनना चाहता हूं’। आपको बता दें कि भारत के लिए 10 साल से ज्यादा लंबे वक्त तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले द्रविड़ ने कुल 164 मैच खेले जिनमें उन्होंने 13,288 रन बनाए।
गौरतलब है कि 2001 में द्रविड़ ने वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिलकर टेस्ट क्रिकेट की सबसे यादगार पार्टनरशिप की थी। दोनों ने मिलकर 376 रन की साझेदारी की थी, जिसके बाद भारत ने 171 रनों से मैच जीता था। हालांकि द्रविड़ से जब पूछा गया कि वे पूर्व खिलाड़ियों में से किसके साथ पार्टनरशिप करना चाहते हैं तो उन्होंने महान बल्लेबाज गावस्कर का नाम लिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे सुनील गावस्कर के साथ बैटिंग करने में बेहद मजा आता। मुझे लगता है कि गावस्कर मुझे पहले आउट हो जाते और फिर मैं विश्वनाथ के साथ मिलकर बल्लेबाज करता, जो बहुत ही शानदार अनुभव होता।’
आपको बता दें हाल ही में आईसीसी ने राहुल द्रविड़ को ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल करके सम्मानित किया था। राहुल द्रविड़ आईसीसी के ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल होने वाले 5वें भारतीय क्रिकेटर हैं। आईसीसी ने द्रविड़ के अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (1995-2012) और इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर क्लेयर टेलर (1998-2011) को भी ‘हॉल ऑफ फेम’ में जगह दी थी।