मिलिंद सोमन ने 22 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कुंवर से शादी की थी। दोनों की शादी काफी सुर्खियों में रही थी, इसके साथ ही दोनों के उम्र के फासले को लेकर भी काफी चर्चा थे। मिलिंद(52) और अंकिता(27) की उम्र में 25 साल का फासला है जिसकी वजह से दोनों काफी चर्चा में रहे, लेकिन दोनों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा। हाल ही में मिलिंद ने अपनी शादी और अंकिता को लेकर कुछ बातें की।
एक इंटरव्यू के दौरान मिलिंद ने कहा, ‘शादी के बाद हमारे बीच कोई बदलाव नहीं आए हैं। हमें कभी ऐसा नहीं लगा कि कुछ बदल गया है। हमारे बीच सब पहले जैसा ही है क्योंकि हमें पहले से पता था कि क्या करना है।’
दोनों के उम्र के फासले पर मिलिंद ने कहा, ‘हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उम्र हमारे लिए कुछ मायने नहीं रखती।’
बता दें कि दोनों ने कुछ दिनों पहले स्पेन में दोबारा शादी की। वहां उन्होंने स्पेशल स्टाइल में शादी की। इस मौके पर मिलिंद की मां उषा सोमन और अन्य रिश्तेदार भी मौजद थे। दिलचस्प बात तो ये है कि मिलिंद और अंकिता ने नंगे पैर चलते हुए घने जंगल के बीच एक झरने के पास शादी की। दिलचस्प बात तो ये है कि दोनों के बीच एक चीज कॉमन यह है कि दोनों ही फिटनेस फ्रीक हैं।