अंगद बेदी और नेहा धूपिया ने शादी कर सबको चौंका दिया था। दिलचस्प बात तो ये है कि दोनों शादी करने से पहले अच्छे दोस्त थे। यहां तक की शादी के बाद भी दोनों एक दूसरे के साथ दोस्तों की तरह मजाक करते रहते हैं। लेकिन बता दें कि नेहा से शादी से पहले अंगद का नाम नोरा फतेही से भी जोड़ा गया था। दोनों के रिलेशन की कई खबरें भी आई थीं। तो जब हाल ही में नोरा से अंगद को लेकर पूछा गया कि क्या आपने शादी के बाद अंगद से बात की? तो नोरा ने कहा था, ‘कौन अंगद? मैं किसी अंगद को नहीं जानती। मैंने कभी उन्हें डेट ही नहीं किया, इसलिए मुझे नहीं पता आप किस बारे में बात कर रहे हैं। मैं उनसे कभी नहीं मिली इसलिए ये जानने में कोई इंट्रेस्ट नहीं कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में क्या चल रहा है।’
वहीं जब नोरा के इस कमेंट पर अंगद से बात की तो उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी से कोई मतलब नहीं है और ना ही मैं किसी के बारे में कुछ बोलना चाहता हूं। मुझे बस अपने काम पर फोकस करना है और अपनी पत्नी को ज्यादा से ज्यादा समय देना है।’
अंगद की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो हाल ही में वो फिल्म ‘सूरमा’ में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने संदीप सिंह के भाई का किरदार निभाया था। इस फिल्म में अंगद के काम की काफी तारीफ हो रही है। तो जब इस बारे में अंगद से बात की तो उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि लोग हमारी फिल्म देखने गए। फिल्म ‘पिंक’ से पहले मेरा सफर बहुत ही मुश्किलों भरा था। काफी समय तक मेरे पास काम नहीं था, लेकिन मैं अभी कुछ सेलिब्रेट नहीं करना चाहता क्योंकि अभी मुझे बहुत काम करना है।’