राजस्थान के अलवर में गो तस्कर होने के संदेह के चलते एक मुस्लिम व्यक्ति को मारे जाने की घटना पर मचे शोरगुल के बीच तेलंगाना से भाजपा विधायक ने कहा कि जब तक गाय को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा नहीं मिलता तब तक पीट पीटकर मारने जैसी घटनायें नहीं रूकेंगी। यहां गोशामहल से भाजपा विधायक टी राजा सिंह लोध ने रविवार को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर एक वीडियो मैसेज में कहा कि वह नहीं चाहते कि इस तरह का खून खराबा हो लेकिन यदि इसे रोकना चाहते हैं तो गाय को ‘राष्ट्र माता’ घोषित किया जाये।
सात मिनट की क्लिप में विधायक ने सांसदों से अनुरोध किया कि इस तरह की मांग संसद में भी उठायें। सिंह ने कहा उनका मानना है कि जब तक गाय को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा नहीं दिया जाता है, तब तक गौ रक्षा की लड़ाई नहीं रूकेगी। चाहे गौ रक्षकों को जेल में डाल दें या उन पर गोली चलायें।
उन्होंने कहा कि वह कभी भी गौ रक्षकों द्वारा किसी व्यक्ति की हत्या का समर्थन नहीं करते हैं। हालांकि, आलोचना करने वाला कोई भी व्यक्ति गाय के संरक्षण और इस तरह की हिंसा को रोकने की बात नहीं करता।
हर जिले में नियुक्त होगा SP स्तर का नोडल अधिकारी
भीड़ द्वारा हत्या के मामलों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से केंद्र ने सभी राज्यों से प्रत्येक जिले में पुलिस अधीक्षक स्तर के एक अधिकारी को नियुक्त करने, खुफिया जानकारी जुटाने के लिये विशेष कार्यबल बनाने और सोशल मीडिया पर आने वाली सामग्री पर करीबी नजर रखने को कहा है जिससे बच्चा चोर या गो तस्कर होने के संदेह में किसी पर हमला न किया जाए।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह भी कहा कि जब भी यह पाया जाएगा कि कोई पुलिस अधिकारी या जिला प्रशासन का कोई अधिकारी भीड़ द्वारा हिंसा या हत्या जैसे अपराधों की रोकथाम , जांच या त्वरित सुनवाई के लिये निर्देशों के अनुपालन में विफल रहता है तो इसे जानबूझकर लापरवाही और कदाचरण के तौर पर देखा जाना चाहिए तथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ निश्चित रूप कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।