युवा निशानेबाज अखिल शेरॉन ने मेक्सिको के गुआदालाजारा में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में देश का नाम ऊंचा किया है। अखिल ने पुरूष 50 मीटर राइफल थ्री पाजीशन स्पर्धा में पहली बार स्वर्ण पदक जीता। इसी के साथ वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पहली बार भारत, मेडल तालिका में टॉप पर आ गया है।
मेडल टैली में टॉप पर पहुंचा भारत
बता दें कि अखिल मौजूदा आईएसएसएफ विश्व कप में पदार्पण के दौरान पदक जीतने वाले चौथे भारतीय निशानेबाज बन गये। इससे पहले शहजर रिजवी, मनु भाकर और मेहुली घोष और अंजुम मुदगिल ने पिछले हफ्ते पदक जीतकर भारत को पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया था। इससे लगभग सुनिश्चित है कि भारत पदक तालिका में पहली बार आईएसएसएफ विश्व कप में पहले स्थान पर रहेगा।