बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। तीनों काफी दिनों से विदेश में हॉलीडे पर थीं। जहां अभिषेक बच्चन फीफा वर्ल्ड कप का लाइव टेलीकास्ट देखने रशिया पहुंचे। वहीं, ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ पेरिस में मस्ती कर रही थीं। दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थीं। लेकिन अपने लंबे ट्रिप के बाद अब तीनों वापस मुंबई आ चुके हैं। आराध्या डेनिम लुक में काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं। वहीं अभिषेक आर्मी प्रिंटेड जैकट के साथ व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस में काफी कूल नजर आ रहे हैं। वहीं ऐश्वर्या ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई ती, जिसमें वो काफी जच रही थीं।
बता दें कि ऐश्वर्या किसी ऑफिशियल शूट के लिए पेरिस गई थीं, जिसके बाद उन्होंने बेटी आराध्या के साथ डिज्नीलैंड की सैर की। यहां वो अकेली नहीं थी, बल्कि ऐश की मां भी उनके साथ थीं। बता दें कि ऐश्वर्या अनिल कपूर के साथ फन्ने खां में नजर आने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर और कई गाने रिलीज हो चुके हैं और उन्हें अभी तक दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होने वाली है। वहीं अभिषेक 21 सितंबर को फिल्म मनमर्जीयां में नजर आएंगे। बता दें कि बीते दिनों खबर थी कि ऐश्वर्या और अभिषेक की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आ सकती है