कनाडा में टोरंटो के पास ग्रीकटाउन में राहगीरों पर गोलीबारी करने वाले 29 वर्षीय शख्स के परिजन का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार था। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी और 13 अन्य लोग घायल हुए थे। पुलिस ने बंदूकधारी की पहचान फैजल हुसैन के तौर पर की है। हुसैन के परिवार ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उसके ‘उसके द्वारा की गई घटना की निंदा करते हुए कहा कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था।
परिवार ने कहा कि फैजल को गंभीर मानसिक बीमारी थी और वह अपनी पूरी जिंदगी डिप्रेशन और एंजाइटी से जूझता रहा। उन्होंने कहा कि इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हो पाया।
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही टोरंटो पुलिस ने शहर में बंदूक से जुड़ी हिंसक घटनाओं में हो रही वृद्धि से निपटने के लिए बड़ी संख्या में अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती की थी।