ईशान खट्टर हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म धड़क को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। लेकिन शाहिद कपूर के भाई ईशान कपूर किसी और वजह से भी चर्चा में बने हुए हैं। वजह है ईशान का भारतीय टीम के कप्तान एम एस धौनी से आमना-सामना होना। जी हां, दोनों को साथ में फुटबॉल खेलते हुए देखा गया। दोनों की साथ में फुटबॉल खेलते हुए वीडियो वायरल हो रही है। इसमें वो एक दूसरे के आमने-सामने खेल रहे हैं। धौनी को फुटबॉल में कितनी दिलचस्पी है, यो तो हम सब ही जानते हैं। क्रिकेट में आने से पहले वो गोलकीपर हुआ करते थे। वहीं, ईशान भी रणबीर कपूर और अभिषेक बच्चन के साथ अकसर फुटबॉल खेलते नजर आए हैं।
ऐेसे में दोनों का साथ में फुटबॉल खेलना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। रविवार को महेंद्र सिंह धौनी और ईशान को साथ में फुटबॉल खेलते देखा गया। बता दें कि धौनी इन दिनों प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की शादी के सिलसिले में मुंबई आए थे। उनकी पत्नी साक्षी और पूर्णा बेस्ट फ्रेंड हैं। धौनी अपने परिवार के साथ पूर्णा की मेंहदी, संगीत, शादी और रिसेप्शन में शामिल हुए थे। और इसी दौरान थोड़ा टाइम निकाल कर उन्हें ईशान के साथ फुटबॉल खेलते हुए देखा गया।
बता दें कि ईशान की फिल्म धड़क बीते शुक्रवार 20 जुलाई को ही रिलीज हुई है। फिल्म ने दो दिन में 19.75 का बिजनेस कर लिया है। फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स से जाह्नवी और ईशान काफी खुश नजर आ रहे हैं। ईशान इससे पहले बियॉन्ड द क्लाउड्स से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं। इस दौरान ग्राउंड में धड़क के डायरेक्टर शशांक खेतान को भी फुटबॉल खेलते देखा गया।