टोरंटो के ग्रीकटाउन में एक बंदूकधारी ने करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर फायरिंग कर दी। गोलीबारी में एक की मौत हो गई और 13 लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस ने बताया कि इनमें एक लड़की भी शामिल है। वहीं पुलिस ने बताया कि हमलावर भी मारा गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ग्रीकटाउन में फायरिंग वहां के स्थानीय समय के मुताबिक रात दस बजे शुरु हुई। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि अभी इसे आंतकी हमला कहना जल्दबाजी होगी। एक न्यूज वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में चश्मदीदों के हवाले से लिखा है कि उन्होंने 25 बार फायरिंग की आवाज सुनी। बताया जा रहा है कि हमलावर ने खुद को गोली से उड़ाने से पहले पुलिस पर खुली फायरिंग की थी।
