मुंबई के एक दिवसीय दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि, 2019 का चुनाव अकेले लड़ने की तैयारी करें। साथ ही कार्यकर्ताओं को बताया गया कि भाजपा आगामी आम चुनाव में महाराष्ट्र की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और जल्द ही सभी सीटों के लिए प्रभारियों का ऐलान किया जाएगा। गौरतलब है कि 20 को विपक्षी सांसदों द्वारा लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान शिवसेना सांसद सदन से अनुपस्थित रहे थे और सरकार का साथ नहीं दिया था। आपको बता दें कि शिवसेना पहले ही 2019 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा कर चुकी है।
लता मंगेशकर से मिले अमित शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के ” संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत रविवार को सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर से यहां उनके घर पर मुलाकात की। शाह छह जून को लता मंगेशकर से मुलाकात करने वाले थे लेकिन उनके (लता के) बीमार होने के चलते शाह ने यह दौरा रद्द कर दिया था। शाह मुंबई के एक दिवसीय दौरे पर आये थे और उन्होंने पार्टी बैठकों को संबोधित किया तथा शाम में लता मंगेशकर के आवास पर उनसे मुलाकात की। उनके साथ मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस , प्रदेश भाजपा प्रमुख रावसाहेब दानवे और पार्टी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार भी मौजूद थे।