यहां मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

यहां मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

ई-कॉमर्स कंपनियां लगातार कोई न कोई सेल लेकर आती रहती हैं। इन सेल में कई तरह के डिस्काउंट दिए जाते हैं। इसी तरह एक ऐसी सेल की शुरुआत हुई है, जहां पर सिर्फ 299 रुपये में मोबाइल फोन मिल रहा है। जिस ई-कॉमर्स वेबसाइट ने यह सेल शुरू की है, उसका नाम स्नैपडील है।

Snapdeal अपने ग्राहकों के लिए फीचर फोन फेस्टिवल लेकर आया है। इसके तहत ग्राहक कई फीचर्स फोन को बेहद ही कम कीमत पर खरीद सकेंगे। स्नैपडील पर यह सेल तीन दिनों तक चलेगी। इस सेल में रिलायंस जियो, माइक्रोमैक्स, आई काल जैसे ब्रांड के फीचर फोन खरीदे जा सकेंगे।

कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में जानकारी दी कि फीचर फोन सेगमेंट भारत में इस साल के पहले क्वार्टर में दोगुने हो गए हैं और लगातार इनकी संख्या में बढ़ोतरी ही आ रही है। विशेष रूप से टियर 2, टियर 3 शहरों में।

स्नैपडील पर उपलब्ध ज्यादातर फीचर फोन 4 जी हैं और काफी अच्छे लुक्स के साथ आते हैं। इन फोन की कीमत 299 रुपये से शुरू हो रही है। इन फोन में ग्राहक को फेक करेंसी डिटेक्टर, सुपर बैटरी फीचर, एफएम रेडियो, म्यूजिक प्लेयर, डुअल सिम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है।

iKall K71 जिसकी कीमत 699 रुपये है, वह सेल में डिस्काउंट के बाद 299 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा 699 रुपये वाला iKall K7 केवल 299 रुपये में उपलब्ध है। वहीं , Nokia 105 फीचर फोन जिसकी वास्तविक कीमत     1199 रुपये है, वह फोन 1018 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा आप 2599 रुपये वाले  Micromax Bharat 1 को 1945 रुपये में खरीद सकते हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up