बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्में जितनी दिलचस्प होती है उतनी ही दिलचस्प उनकी और पहली पत्नी की लव स्टोरी भी है। हालांकि इस स्टोरी का अंत कुछ सालों बाद हो गया, लेकिन आज भी आमिर अपनी पहली पत्नी की इज्जत और केयर करते हैं। आज आमिर का जन्मदिन है, तो इस खास मौके पर आपको बताते हैं उनकी और पहली पत्नी रीना दत्ता की लव स्टोरी के बारे में।
शायद ही आमिर के फैन्स इस बारे में जानतो होंगे कि आमिर की सुपरहिट फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के गाने ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ में रीना दत्ता भी नजर आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस समय हुआ कुछ यूं था कि इस गाने की शूटिंग चल रही थी और शूटिंग देखने रीना भी आई हुई थीं। रीना को देखकर आमिर और फिल्म के डायरेक्टर को लगा कि क्यों न रीना को भी इस गाने का हिस्सा बनाया जाए। फिर क्या था रीना को भी इस गाने का हिस्सा बनाया गया।